UPPSC ने मानी छात्रों की मांग, RO-ARO की परीक्षा स्थगित ,अब एक ही दिन-एक ही शिफ्ट होगी UP-PCS की परीक्षा

UPPSC Nने मानी छात्रों की मांग, CM योगी के निर्देश पर झुक आयोग
UPPSC ने मानी छात्रों की मांग, CM योगी के निर्देश पर झुका आयोग।

 

UPPSC Protests: उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग (UPPCS) ने PCS प्री की परीक्षा को एक दिन एक शिफ्ट में कराने को मंजूरी दे दी है।

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों को UPPSC की तरफ से राहत मिली है , आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में फैसला लिया गया है कि PCS की परीक्षा एक दिन एक शिफ्ट में ही होगी ।

उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री की परीक्षा को लेकर वन डे वन शिफ्ट को मंजूरी दे दी है प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन के चलते आयोग ने गुरुवार को हुई बैठक मे यह निर्णय लिया है। प्रतियोगी छात्र पिछले चार दिनों से प्रयागराज में आयोग के कार्यालय के सामने दो शिफ्ट मे होने बाली परीक्षा और नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं। पीसी एस और RO/ARO की परीक्षा स्थगित कर दी गई है । स्टूडेंट्स की मांग पर मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया , मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने के लिया कहा है। 2024 पी सी एस की परीक्षा को अब वन डे वन शिफ्ट में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। वहीं  आरओ/एआरओ की परीक्षा को फिलहाल के लिए नियरस्त कर दिया गया है ।

क्या है पूरा मामला :

बता दे कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS PRELIMS 2024  और RO/ARO प्री 2023  की परीक्षाओं को दो दी दो शिफ्ट में कराए जाने का निर्णय लिया था । प्रतियोगी छात्र UP PCS PRILIMS  2024 र RO/ARO 2023 की प्रारम्भिक परीक्षाओं को पहले की तरह एक ही दिन एक ही शिफ्ट में कराए जाने की मांग कर रहे थे , उनका कहना था कि  दो दिन परीक्षा कराए जाने पर नॉर्मलाइजेशन से उनका नुकसान होगा , 11 नवंबर को इसके खिलाफ दिल्ली से लेकर यूपी तक अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए । प्रदर्शनकारी छात्र वन डे वन शिफ्ट की मांग पर अड़े हुए थे , और इसके साथ ही UPPCSकी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन सिस्टम खत्म करने की भी कर रहे थे कि लोक सेवा आयोग के नॉरमलाइजेशन सिस्टम का तरीका निष्पक्ष नहीं है। छात्रों का कहना था कि  आयोग ” फूट डालो और राज करो ” बाली नीति के तहत फैसला देता है , इसमें एक वर्ग को संतुष्ट किया जा रहा है और दूसरे वर्ग को असन्तुष्ट किया गया। उन्होंने कहा _ कि  जब तक RO/ARO को लेकर फैसला नहीं आ जायेगा वो तब तक अपना आन्दोलन समाप्त नहीं करेंगे ।
आयोग की तरफ से क्या  कहा गया है –

जिलाधिकारी और UP लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोग के सचिव ने छात्रों के बीच आकर लाउडस्पीकर से करते हुए कहा -कि  मुख्यमंत्री के आदेश पर यह फैसला लिया गया है कि  PCS PRE और RO/ ARO की परीक्षा एक दिन एक शिफ्ट मे कराई जाएगी इसके साथ ही  अब एक शिफ्ट में होने से नॉर्मलजाइजेशन की जरूरत भी नहीं होगी । वहीं RO/ARO की परीक्षा को स्थगित करते हुए भी कहा कि  इसके लिए एक नई समिति बनाई जा रही है ,  क्युकी परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र शामिल होते हैं इसलिये परीक्षा पर समिति फैसला लेगी। यह समिति जल्दी  से जल्दी अपनी रिपोर्ट देगी, उसके बाद परीक्षा को लेकर फैसला किया जायेगा हालांकि परीक्षा को लेकर अभी कॉपी अंतिम फैसला नहीं हुआ है आयोग ने दिसंबर महीने में होने बाली इस परीक्षा को टाल दिया है । प्रयागराज DM ने कहा_ UPPSC द्वारा जल्द ही PCS की परीक्षा की तारिक जारी कर दी जाएगी और परीक्षा पैटर्न तैयार करने के लिया एक कमेटी का के गठन की बात कही है। बता दें कि आयोग द्वारा गठित समिति अति शीघ्र सारे तथ्यों का विश्लेषण करके सभी पहलुओं पर विचार करके रिपोर्ट विभाग को देगी ।

प्रदर्शनकारी छात्र क्या बोले ?

इस ऐलान के बाद छात्रों ने कहा कि हमारी मांगे पूरी हो गई हैं RO/ARO की परीक्षा के समिति बनाने का फैसला लिया गया है ,हालांकि अभी भी परीक्षा की तारीख नहीं बताई गई है लेकिन वे लोग इस फैसले के बाद अपना आंदोलन खत्म कर देंगे ।

Salman Khan death threats: सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, 2 करोड़ रुपये की मांगी रंगदारी

Salman Khan death threats :  बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फिर जान से मरने की धमकी मिली है, धमकी देने बाले ने 2 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है इसके साथ ही 2 करोड़ न देने पर अभिनेता को जान से मरने की बात कही गई है । धमकी देने बाले ने मुंबई पुलिस को मेसेज भेजा है , मुंबई पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली है । मंगलवार को  ही (NCP) यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी को फोन धमकी मिली थी । एक दिन पहले ही इससे पहले बाली धमकी देने बाले व्यक्ति को पुलिस ने नोएडा ( गौतमबुधनगर ) से अरेस्ट किया है ।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकी देने बाले ने व्यक्ति ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मेसज भेजा है , इसमें 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है । धमकी भरा संदेश मलने के बाद मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है , फिलहाल धमकी देने  बाले की पहचान नहीं हो सकी है कि  धमकी किसने दी है? करीब दो सप्ताह पहले ही मुंबई के बांद्रा इलाके मे हमलावरों ने NCP  नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूत्रों के अनुसार उस समय बाबा सिद्दीकी के बेटा जीशान  सिद्दीकी भी निशाने पर थे लेकिन वह बच गए । सिद्दीकी परिवार का सलमान खान से काफी करीबी संबंध हैं ।

एक दिन पहले ही नोएडा (गौतम बुद्ध नगर ) से गिरफ़्तार युवक :

इससे पहले मंगलवार को ही महाराष्ट्र के मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के फोन पर सलमान और जीशान दोनों को जान से मरने की धमकी मिली थी , इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गियारफ़्तार किया है , जीशान और सलमान दोनों से पैसे की मांग की गई थी । माले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान नाम के एक आदमी को नोएडा से अरेस्ट किया था , आरोपी दिल्ली का रहने बाल है । उसे सेक्टर 39 थान इलाके से गिरफ्तार किया गया है और मुंबई पुलिस उसे ट्रांजिट रेमाण्ड पर लेकर गई है । बता दें कि  सलमान खान को लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मरने की धमकी मिल रहीं हैं ।

इसी मामले के संबंध में निर्मलनगर थाने  के एक अधिकारी के मुताबिक, ” कि  आरोपी ने पहले विधायक जीशान सिद्दीकी के हेल्पलाइन नंबर पर धमकी बहरा संदेश भेजा और बाद मे उस पर वॉयस काल किया , जिसमे उसने जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को जान से मरने की धमकी दी , :यह घटना शुक्रवार को हुई। इस बीच नोएडा कर थन सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया की नोएडा और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने सेक्टर 92 स्थित एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की और वहाँ से तैयब अंसारी नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज सोमवार को  किया गया  उसके बाद तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार  कर लिया गया । उन्होंने आगे कहा कि  आरोपी को मामले की जांच के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है , उन्होंने बताया कि  यह फोन काल जीशान के बांद्रा पूर्व स्थित जनसम्पर्क कार्यालय को की गई थी ।

काले हिरण की पूजा करता है बिश्नोई समाज 

सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच का विवाद साल 1998 से शुरू हुआ था । जब सलमान खान अपनी फिल्म ” हम साथ -साथ हैं ” की शूटिंग के लिए राजस्थान के जोधपुर आए हुए थे उसी दौरान सलमान खान ने 2 काले हिरण का शिकार कर लिया था उसके बाद ऐक्टर पर काला हिरण शिकार का मुकदमा दर्ज हुआ । लॉरेंस ने जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान ही सलमान खान को खुले आम जान से माँरने की धमकी दी थी तब से सलमान खान को जान से मरने की कई बार धमकियाँ मिल चुकी हैं।

“हम साथ साथ हैं” फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई इस घटना से बिश्नोई समाज को बहुत दुख हुआ और उन्होंने सलमान खान को माफी मांगने को कहा लेकिन सलमान ऐसा नहीं किया । बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है ,उसका सम्मान करते हैं सलमान इस मामले में मुख्य आरोपी थे और उन्हें 2018 में न्यायालय में दोषी ठहराया गया था , हालांकि उन ही बाद में बारी भी कर दिया गया था।

ब्रांडेड बैग DIOR के मामले पर जया किशोरी ने दी प्रतिक्रिया

 

देश की प्रसिद्ध एवं जानी मानी  आध्यात्मिक कथावाचक जया किशोरी इन दिनों  सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग का का सामना कर रही है।  कुछ दिनों पहले जया किशोरी एयरपोर्ट पर एक ब्रांडेड बैग के साथ दिखीं थी ,  जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है । जिसकी वीडियो सोशल  पर वायरल हो गई  ।  जानकारी के अनुसार बैग DIOR  कंपनी का FULLY CUSTOMIZED  बैग  बताया जा रहा है , जिसकी बजह से लोग सोशल मीडिया पर जया किशोरी को ट्रोल कर रहे हैं ।

:  जया किशोरी को ट्रोल करने बाले लोगों ने सोशल मीडिया पलटेफॉर्म ऐक्स (X) पर लिखा _ जया किशोरी खुद तो गैर भौतिकवाद का प्रचार करती दिखती हैं और खुद को श्रीकृष्ण का भक्त कहती हैं । एक और बात _DIOR बछड़े के चमड़े का उपयोग करके बैग बनाता है । हैंडबैग मे चमड़ी का इस्तेमाल होता है।

साथ ही एक दूसरे यूजर ने लिखा _जया किशोरी दूसरों को भौतिक वादी ना  बनने को कहती हैं फिर भी वह खुद 2 लाख से अधिक कीमत का लग्जरी बैग इस्तेमाल करती हैं, सब उपदेशक ऐसे ही हैं जो हमारे धर्म का इस्तेमाल पैसे कमाने और शानदार जीवन शैली के लिए करते हैं । इसके साथ ही एक व्यक्ति ने बताया कि  जया किशोरी कैसे एक झोंपड़ी मे रहने का दावा करतीं हैं और अपने अनुयायियों को पैसे के पीछे नया भागने के लिए कहती हैं , जबकि वह खुद 2 लाख रुपये का बैग खरीदती हैं । सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि _ गाय की पूजा करने की बात करने बाली उपदेशक खुद एक ऐसी कंपनी का बैग इस्तेमाल कर रही हैं जो अपने उत्पाद गाय की चमड़ी से बनाती है।

एयरपोर्ट पर DIOR बैग  के साथ देखकर लोगों ने जया किशोरी को ट्रोल करना शुरू कर दिया , अब उसके बाद खुद कथा बाचक जया किशोरी ने दावा करते हुए कहा कि  वह बैग CUSTOMIZED बैग है और उसमे कहीं भी लैदर नहीं है , CUSTOMIZED का मतलब होता है कि  आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं ।

जया किशोरी ने कहा कि _” हमेशा से सनातनी टारगेट पर रहें हैं , सनातनी को टारगेट किया जाता है । यह बैग कई सालों से मेरे पास हैं , हम अपनी गारंटी ले सकते हैं, कंपनी की नहीं । मैं नॉर्मल लड़की हूँ , मैं कोई साधु – संत या साध्वी नहीं हूँ । आप कहीं जाते हैं और कोई चीज आपको पसंद आती है तो आप उसे खरीद लेते हैं , भगबान कर्म करने के लिए कहते हैं।

मैं कभी नहीं कहती कि  सब कुछ मोह माया है – जया किशोरी 

कथा वाचक जया किशोरी ने आगे कहा, “वह बैग CUSTOMIZED बैग है और उसमे कहीं भी लैदर नहीं है , CUSTOMIZED बैग का मतलब होता है कि  आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं इसलिए इस बैग पर मेरा नाम भी लिखा है , मैंने कभी लैदर का इस्तेमाल नहीं किया और न ही कभी करूंगी । जो लोग मेरी कथा में आए हैं वो लोग अच्छी तरह जानते हैं कि  मैं कभी नहीं कहती कि  सब कुछ मोह माया है या पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्याग दो। “

“मैंने कुछ त्यागा नहीं है तो मैं आपको कैसे कह सकती हूँ ………..”

जया किशोरी जी ने आगे कहा _ मैंने कुछ त्यागा नहीं है तो मैं ऐसा करने के लिए आपको कैसे कह सकती हूँ ? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूँ कि  मैं एक सामान्य लड़की हूँ और एक ससंसंयस घर मे अपने परिवार के साथ रहती हूँ । मैं युवाओ से भी यही कहती हूँ कि आप खूब मेहनत करें और खूब पैसा कमाए , खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें ।

दरअसल हाल ही मे जया किशोरी का एक विडिओ वाइरल हुआ था _ जिसमे वह एयरपोर्ट पर एक ट्रॉली और उसके साथ मे एक हैंड बैग लिए नजर आ रहीं हैं , सूचना के मुताबिक उनका ये हैंड बैग DIOR ब्रांड का है, जिसकी कीमत लगभग 2.10 लाख यानि 2 लाख 10 हजार का बताया जा रहा है । इसलिए लोग उन्हे ट्रोल कर रहें हैं इसके बाद ही  इस मामले के ऊपर कथावाचक ने प्रतिक्रिया दी है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को 24 घंटे में खत्म करने की बात पर फिर मिली पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को 24 घंटे में खत्म करने की बात पर फिर मिली पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मरने की धमकी, 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है गौरतलब है की मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी जिसके बाद बिहार  (पूर्णिया ) सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई  को धमकाते हुए हुए कहा कि सरकार अनुमति दे तो मैं 24 घंटे के अंदर लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के गैंग को समाप्त कर दूंगा ।

इसके बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आ गए थे बिहार (पूर्णिया) सांसद पप्पू यादव। 

इसके बसाद लगातार पप्पू यादव को जान से मरने की धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया –सलमान बाले मामले से दूर रहो और औकात में रहो नहीं तो जान से मार देंगे , लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलने के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पुलिस को सूचना दी है और कई न्यूज चैनलों को इसकी सूचना देते हुए कहा की मुझे धमकी मिली है और इसकी सूचना मैंने बिहार पुलिस व DGP को दे दी है ।यह धमकी देने बाले का दावा है की बह पप्पू यादव की लगातार रेकी कर रहा है और उनके कई ठिकाने की रेकी की जा चुकी है इसके साथ ही बह सांसद को जान से मरने की धमकी भी  दे रहा है और इसके साथ सलमान खान मामले से दूर रहने की हिदायत भी दी है । सांसद ने DGP को इसकी जानकारी दे दी है ताकि कार्यवाही की जा सके ।

धमकी देने बाले का दावा है की लॉरेंस बिश्नोई जेल में एक लाख रुपए प्रति घंटा देकर जेल के जैमर बंद करवाकर पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है लेकिन पप्पू यादव फोन नहीं उठा रहा है , धमकी देने बाले का दावा है की वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से बोल रहा है ।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी,

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा इलाके मे उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर 3 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, पुलिस ने अब तक लगभग 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है इयाके साथ ही  बिश्नोई गैंग ने सलमान खान व दाऊद इब्राहीम के करीब रहने बालों को धमकी भी दी थी  और कहा था कि  सलमान और दाऊद गैंग के लोग अपना हिसाब किताब तैयार रखना । बाबा सिद्दीकी का राजनीति के साथ – साथ बॉलीवुड मे भी काफी लोगों के साथ करीबी रिश्ता था , इनकी इफ्तार पार्टियों मे बॉलीवुड की काफी बड़ी – बड़ी हस्तियाँ शामिल होती थी और बह हाल ही में काँग्रेस को छोड़कर अजीत पवार की पार्टी NCP में शामिल हुए थे।पप्पू यादव ने लॉरेंस को दो टके का अपराधी कहा था उसी के जवाब मे झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गैंग के गुर्गों ने पप्पू यादव को धमकाया है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर पप्पू ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर कसा था तंज 

बता दें की बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पलटेफॉर्म ” ऐक्स (X) पर लिखा था , _”यह देश है या हिजड़ों की फौज । एक अपराधी जेल में बैठकर लोगों को चुनौती देकर मार रहा है और लोग मूकदर्शक बने हुए है । उन्होंने कहा – कभी सिद्धू मूसेवाला , कभी करणीसेना के प्रमुख और अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला । कानून अनुमति दे तो मैं 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के नेटवर्क को खत्म कर दूंगा । ” 

पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या को बहुत ही शर्मनाक घटना बताया था और ऐक्स पर लिखा कि  Y+ सुरक्षा मे सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या महाराष्ट्र में महाजंगलराज का एक शर्मनाक उदाहरण है, मुझे इस बात का बेहद दु:ख है, BJP गठबंधन सरकार अपने अपने दल के इतने रशुख बाले नेताओ की रक्षा नहीं कर पा रही है आम लोगों का क्या होगा ?

हालाकि  इसके बाद जब पप्पू यादव  ने एक प्रेस कॉंफ्रेस  बुलाई थी उसी दौरान पत्रकारों ने जब उनसे लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सवाल किया तो पप्पू यदावव भड़क गए और पत्रकारों से उन्होंने कहा कि  मैंने आपसे पहले ही बोला था न कि आप ये सब सवाल नहीं करिएगा और प्रेस कॉंफ्रेस मे आपा खोने का वीडिओ सोशल मीडिया पर भी वाइरल  हुआ था।

अगर हुई मेरी हत्या तो केंद्र एवं बिहार सरकार की होगी जिम्मेदारी –

न्यूज चैनलों से बातचीत में पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से सुरक्षा बड़ाने की मांग की है , गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर पप्पू यादव ने सुरक्षा बड़ाने की मांग करते हुए लिखा है कि  मुझे कई बार धमकिया  मिलती रही है ,और कहा कि  बिहार सरकार सक्रिय नहीं है । मेरी हत्या के बाद लोकसभा एवं बिधानसभा मे शोक संवेदना जताने के लिए सक्रिये होंगे, साथ ही पत्र में लिखा अगर मेरी सुरक्षा नहीं बड़ाई गई तो कभी भी मेरी हत्या हो सकती है , इसकी जिम्मेदारी केंद्र एवं बिहार सरकार की होगी ।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिया अपने पद से इस्तीफा और देश छोड़कर भागीं सरकार का हुआ तख्तापलट

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अपने देश को छोड़कर भाग गई हैं । 

बांग्लादेश : सोमवार जारी हिंसा और आंदोलन के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है  और अपना देश छोड़कर भारत या गईं हैं । बहुत बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच सेना ने नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है और आज बांग्लादेशी संसद भंग हो जाएगी और उसके बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का गठन किया जायेगा।
आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में बहुत दिनों से बबाल हो रहा है और कई हजार स्टूडेंट्स ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका पर कब्जा कर लिया है और काफी भारी मात्रा में आगजनी भी की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  की संसद आज भंग होने बाली है और और शेख हसीना ने उससे पहले ही इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है क्युकी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और आगजनी के कारण सेना ने पूरा कंट्रोल अपने अंदर ले लिया है ।

बांग्लादेश में लगातार खराब हो रहे हालातों के बीच सेना चीफ जनरल वकार-उज-जमान देश को संबोधित करने बाले हैं देश व्यापी करके  को दरकिनार करके हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लोग मार्च के लिए ढाका के शहबाग चौराहे पर इकट्ठा हुए है , इससे पहले रविवार को हुई हिंसा में करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है ।

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहमाद शहबुद्दीन ने काल देर रात सैन्य समर्थित कार्य बहक सरकार के गठन पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की ।

प्रदर्शनकारियों और सत्ता समर्थकों के बीच भी झड़प : बांग्लादेश में झड़प जल्दी 5 अगस्त को सुबह सुबह हुई , बांग्लादेश के अलग अलग इलाकों  मे कई स्थानों पर भीड़ और प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे को लेकर सड़कों पर उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया । इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के लोगोप के बीच खूब लड़ाई होने लगी और प्रदर्शन  ने उग्र रूप ले लिया कि  पुलिस और छात्रों के बीच भी झड़प होने लागि , इसके बाद सुरक्षा बालों ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आँशु गैस के गोले और स्टन  ग्रेनेट दागे इस हिंसा मे पुलिस कर्मियोप की भी मौत हो गई है।
बैठक में शामिल हुए अन्य दलों के विपक्षी नेता  : सेना प्रमुख वकर -उज-जमान नौसेना और वायुसेना प्रमुख तथा बीएन पी और जमात ए इस्लामी पार्टी सहित कई विपक्षी दलों के नेता भी इस बैठक मे शामिल हुए थे ।
राष्ट्रपति शहबुद्दीन ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री और प्रमुख विपक्षी नेता खालिदा जिया को भी रिहा करने का आदेश दीया है जबकि उनकी कट्टर प्रतिदवीनदी शेख हसीना को पद से हटा दिया गया था । सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने राष्ट्र के नाम संभोध्यन मे कल घोसणा की कि शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया है और सेना अंतरिम सरकार बनाएगी।

हमास लीडर इस्माइल हानिये की ईरान की राजधानी तेहरान मे बॉम्ब ब्लास्ट में अपने ही घर मे मौत

हमास के सुप्रीम लीडर इस्माइल हानिये की ईरान की राजधानी तेहरान मे अपने ही घर में बॉम्ब ब्लास्ट में मौत हो गई है।

बुधबार को इस्राइल  ने हमास के मुखिया इस्माइल हानिये को मौत के घाट उतार दिया है , इस बात की पुष्टि खुद हमास की तरफ से की गई है । ये घटना तब हुई जब हमास के लीडर हानिये अपने ईरान की राजधानी तेहरान मे स्थित अपने घर पर मौजूद था । इस्माइल हानिये काफी समय से इसराएली डिफेन्स फोर्सेस  (IDF)  की हिट लिस्ट मे मे टॉप पर था , इसी के नेतृत्व में 07 OCTOBER 2023 को हमास और पिलिसतीनी स्थित आतंकी संगठनों ने एक साथ इस्राइल पर बहुत बाद अटैक किया था जिसमे इस्राइल के करीब 1200 लोगों की जान गई थी और कुछ 200 के लगभग लोगों (बच्चे, बूढ़े, जवान, और महिलाओ ) को बहुत ही बेरहमी के अपहरण करके अपने साथ गाजा स्ट्राइप ले आए थे।

इसके बाद से ही हमास लीडर हनीय इस्माइल इस्राइली डिफेन्स फोर्सेस का मैं टारगेट बन गया था क्युकी इसके द्वारा करवाए गए अटैक में हमास के आतंकवादियों ने इस्राइल पर 75 साल का सबसे बाद और खतरनाक अटैक इस्राइल के अंदर खुद किया जिसमे सबसे ज्यादा गाजा के पास हो रहे एक म्यूजिक फेस्टिवल मे हुआ जहां इन आतंकियों ने छोटे बड़े सभी को बेरहमी से मौत के गफ़हात उतार दिया था।

मंगलबार को हमास चीफ ईरान की राजधानी तेहरान मे देखा गया था, रेपोर्ट्स के अनुसार  ईरान के नए राष्ट्रपति पेजेशकियान  के पद ग्रहण समारोह मे शमील हुआ और और ईरान के कुछ सुप्रीम लीडर से भी मिला था, जिसके कुछ समय बाद उसकी हत्या कर दी गई और हमास ने इस्माइल हानिये की मौत का जिम्मेदार इस्राइल को ठहराया है ।

हानिये इस्माइल की हत्या पर भड़का हमास _ हमास चीफ की हत्या पर हमास  और हंस पोलिटिकल ब्यूरो के एक सदस्य मोउसा अबू मरजूक  ने इस्राइल को धमकी देते हुए कहा कि  इस्राइल द्वारा की गई इस कायरतापूर्ण गलती का हमास बदल जरूर लेगा , हंस ने अपने बयान मे कहा कि  विश्वासघाती इस्राइली हमले मे तेहरान मे फ़िलिस्तीनी   समूह के पॉलिट ब्यूरो के प्रमुख की मौत हो गई है जो ईरान के नए राष्ट्रपति के पद ग्रहण समारोह मे शामिल; होने के लिए आए थे ।

ईरानी राष्ट्रपति के पद ग्रहण समारोह  के दौरान इस्माइल हानिये ने हमास और PALESTINE के समर्थन के लिय ईरान का आभार भी जताया था । तेहरान मे अपने आवास पर मारे जाने से कुछ समय पहले वो ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खोमएनेई से भी मिल था ।

फिलिसतीन प्राधिकारकन के राष्ट्रपति ने की निंदा _
फिलिसतीनप्राधिकारकन के राष्ट्रपति  महमूद अब्बास ने हमस्व चीफ की हत्या करते हुए इसकी निंदा की और कहा कि  ये कायरतापूर्ण हरकत है, उन्होंने कहा की इस्माइल हानिये की हत्या करंक बेहद गलत और शर्मनाक हरकत है।

अमेरिकी सांसद माइक वाल्टज़ ने भी हानिये इस्माइल की मौत पर  एक पोस्ट शेयर की जिसमे लिखा ककि  वो हमास का आतंकी चेहरा थे जिन्हे ईरान भी नहीं बच सका , ऐक्स  पर माइक ने लिखा वो इंसान आयतुल्लाह के साथ मेलजोल रखता था कतर और तुर्की के लग्शरी होटल्स मव दरबार लगता था

दिल्ली शराब घोटाले में ED (Enforcement Directorate) का बड़ा एक्शन , पूर्व CM KCR के बेटी कविता गिरफ्तार

दिल्ली शराब घोटाले के  मामले में ED (ENFORCEMENT DIRECTORATE)  ने बड़ा एक्शन लेते हुए तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और विधायक के कविता को गिरफ्तार कर लिया है । 

एजेंसी ने  कथित  शराब घोटाले मामले की जांच करने के बाद ED ने यह कार्यवाही करते हुए BRS MLC के कविता को तलंगाना से अरेस्ट किया है और सूत्रों के मुताबिक एजेंसी (ED) नेता को दिल्ली लेकर आ रही है । भारत राष्ट्र समिति (BRS ) की नेता या  विधान पार्षद  (MEMBER OF LEGISLATIVE COUNCIL)  के. कविता (K. KAVITHAA ) तलंगाना के पर्व मुख्यमंत्री की बेटी है। जांच एजेंसी कविता को दिल्ली लेकर अए रही है , इससे पहले एजेंसी ने सुबह के समय उनके हैदराबाद स्थित आवास पर भी छापा मार था ।

बताया जा रहा है कि कविता को ED ने पहले ही सम्मन भेज दिए थे लेकिन कविता की तरफ से कोई भी जवाव नहीं दिया गया , और सम्मन को नजर अंदाज कर दिया गया ।  इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय मे मनी लॉनड्रिंग केश की जांच के तहत ये कार्य वाही की गई है ।

बताया दें कि एजेंसी ने मनी लॉनड्रिंग  केश की जांच के लिए  शुक्रवार (15 मार्च) को हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता  KE घर पर छापेमारी की । ED ने मामले मे कविता से पूछताछ  भी की थी

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले मे ईडी द्वारा दर्ज कीए गए मनी लॉनड्रिंग मामले मे किसी भी दंडात्मक कार्यवाही से बी आर ऐस  नेता के कविता को दी गई सुरक्षा कोप 13 मार्च तक बड़ाया  था । ED ने 21 फरबारी को BRS नेता को 26 फरबारी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था , हालांकि कविता ने नोटिश को नजर अंदाज कर दिया और केन्द्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं । सूत्रों के अनुसार तेलंगाना में ऐमऐलसी कविता ने जांच एजेंसी की ओर से उन्हे जारी कीये गए कम से कम दो सम्मन के बाद भी हाजिर नहीं हिने पर एजेंसी ने कड़ी कार्यवाही की है ।

ईडी  ने दावा किया था की कि  कविता शराब कारोवारियों की लॉबी (साउथ ग्रुप ) के साथ जुड़ी हुई थीं , ये बात 2021 -2022 के लिए दिल्ली आवकारी  मे नीति में अहम भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थीं और यह नीति अब रद्द की जा चुकी है ।

कविता से हुई 3 बार हुई पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय की ये कार्यवाही कविता को सम्मन जारी करने के दो महीने के बाद की गई है , कविता से पिछले साल 3 बार पूछताछ की गई थी , सीबीआई पहले भी इस मामले में कविता पूछताछ कर चुकी है और ED ने सीबीआई द्वारा दर्ज की गई FIR पर संज्ञान लेते हुए मनी लॉनड्रिंग  का मामला दर्ज किया था । ED के मुताबिक जांच में पता चला कि हैदराबाद स्थित व्यवसायी अरुण रामचन्द्र पिल्लई रिश्वत के भुगतान से जुड़े घोटाले और साउथ ग्रुप के सबसे बड़े कर्टेल के गठन मे प्रमुख व्यक्तियों मे से एक था । उसे पिछले साल शराब घोटाले के मामले मे गिरफ्तार किया गया था । साउथ ग्रुप का प्रीतिनिधित्व अरुण रामचन्द्र पिल्लई ,अभिषेक बोईंपल्ली  और बूची बाबू कर रहे थे ।

जांच के बाद ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कहा

जांच एजेंसी ने दावा किया है कि  इस इस  साउथ ग्रुप में तेलंगाना  MLC की के कविता ,सरथ रेड्डी (अरविंदो ग्रुप के प्रमोटेर ) ,मंगुटा श्रीनिवाससुलू रेड्डी (सांसद ओगोल ) उनके बेटे राघव मगुटा और अन्य शामिल हैं । ईडी की जांच मे पाया गया कि पिल्लई अपने सहयोगियों के साथ साउथ ग्रुप और आम आदमी पार्टी के नेता के बीच राजनीतिक समझ को क्रियान्वित करने के लिए बिभिन्न प्रकार के व्यक्तियों के साथ समन्वय करता था ।

भारत सरकार काOTT प्लेटफॉर्म पर बड़ा एक्शन , OTT के अश्लील कंटेन्ट पर लिया फैसला कई सारे हैंडल्स को किया बैन

OTT प्लेटफ़ॉर्म  पर अश्लील कंटेन्ट पर केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है , गुरुवार  14 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ,19 websites,10 मोबाइल एप जिसमे से ( सात गूगल प्ले स्टोर और 3 एप्पल स्टोर )और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को को देशभर मे क्लॉक कर दिया है दरअसल ये प्लेट फॉर्म  भारत में अश्लील कंटेन्ट को बढ़ावा दे रहे थे , और भारत सरकार की तरफ से कई बार वार्निंग दी जा चुकी थी।  लकीं कोई सुधार नहीं किया गया इसलिए बैन लगा दिया गया है , इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी ANI के अपने X अकाउंट पर दी है ।

इनके साथ कई वेबसाइट को भी ब्लॉक किया गया है । केंदीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से ये एक्शन तब लिया गया जब वार्निंग देने के बाद भी कोई सुधार नहीं किया गया   सूचना और प्रशारण मंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से बार बार आगाह किया गया था की सभी प्लेट फॉर्म अपनी जिम्मेदारी समझे और गंदे , भद्दे ,तथा ऐसे घटिया कंटेन्ट को बढ़ावा नया दे और नियमों का पालन करें ।

क्या होता है OTT ?
OTT का मतलब होता है ओवर दि टॉप यानी वह टेक्नोलॉजी जो इंटरनेट से जुड़ी डिवाइस की  सेवाओ के जरिय यूजर को कंटेन्ट प्राप्त करती हैं , मोबाईल की दुनिया मे ओटीटी को सामान्य तौर पर विडिओ कंटेन्ट के माध्यम से समझा और देखा जा सकता है ।
यहाँ देखें उन सभी वेबसाईट और APPS की सूची 

सूचना और प्रशारण मंत्रालय की सूची में कई APPS और ओटीटी  प्लेटफॉर्म है उनमे ये हैं_

Dream Films , Voovi , Yessma , Uncut Adda ,Tri Flicks ,X Prime , Neon , X VIP , Besharams , Hunters, Rabbit, Xtramood, Nueflix, MoodX, Mojflix, Hot Shots VIP, FUGI, Chikooflix, और Prime play जैसे कुछ नाम शामिल हैं।

इसके साथ ही कई  सोशल मीडिया हैंडल्स  या अकाउंट भी ब्लॉक –

सूचना और प्रशारण मंत्रालय ने कई अकाउंट को भी ब्लॉक किया है जिनमे से Facebook पर 12, Instagram पर 17 , X (Twitter) पर 16 और Youtube पर 12 अकाउंट शामिल हैं। 

कई विडिओ मे महिलाओं  में को आपत्तिजनक स्थिति

सरकार ने अपने वयान मे बताया है की कई प्लेटफॉर्म पर मौजूद अधिकतर कंटेन्ट मे महिलाओं को अपमानजनक स्तिथि मे नग्न अवस्था मे दिखाया गया है , बयान मे आगे कहा गया कि  प्लेट फॉर्म मे नग्न अवस्था और सेक्शुअल कंटेन्ट को अलग अलग तरह से इस्तेमाल किया जा रहा है और इसके साथ टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को भी बहुत गलत दिखाया जा रहा है ।

IT ACT 2000 प्रावधानों के तहत हुई है कार्यवाही 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेत्रत्व वाली मौजूद NDA की सरकार की ओर से ये एक्शन सूचना प्रॉधोगिकी आदिनीयां 2000 के प्रावधानों के अंतर्गत लिया गया है । इस कदम के उठाने से पहले सरकार के मंत्रालयों / विभागों की ओर से मीडिया और मनोरंजन जगत के एक्स्पर्ट्स महिला अधिकारों की जानकारी रखने बाली विशेषज्ञों और बाल अधिकार पर बात करने बालों से राय ली गई है ।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पूरे देश में लागू हुआ (CAA) तीन देशों के गैर मुस्लिम सरणारथीओ को मिलेगी नागरिकता .

Citizenship Amendment Act. नागरिकता संशोधन अधिनियम

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार 11 मार्च 2024 को नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 का एक नोटिफिकेसन जारी किया है जिसमें जानकारी दी गई है कि पूरे देश में CAA लागू करने की घोषणा कर दी है

CAA के तहत मुस्लिम समुदाय को छोड़कर तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी देशों से आने बाले अन्य धर्मों के लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है । CAA लागू होने पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपने X अकाउंट पर शेयर की । लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का ये बड़ा कदम है , इसके तहत तीन पड़ोसी देशों के अल्प संख्यक लोगों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी और इसके लिए उन लोगों को केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए पोर्टल पर अनलाइन आवेदन करना होगा , साथ ही अधिसूचना जारी करने के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली समेत कई प्रदेशों की सुरक्षा बड़ा दी है ।

CAA क्या है ?

CAA की फुल फोरम है CITIZENSHIP AMMENDMENT ACT या नागरिकता संशोधन अधिनियम ।

इसके अंतर्गत जो लोग भारत में आस पास के देशों से आकार गैर मुस्लिम अल्प संख्यक कई वर्षों से शरणार्थी बनकर रह रहे है उन लोगों के भारत की नागरिकता दी जाएगी। इसके अंतर्गत जो गैर मुस्लिम धर्म के लोग जैसे ( हिन्दू , ईसाई , सिख , जैन , बौद्ध , पारसी ,) आदि धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है । इसमें अफगानिस्तान , पाकिस्तान , और बांग्लादेश से 31 दिसम्बर 2014 से पहले आने बाले लोग है। नियमों के मुताबिक उन लोगों को नागरिकता देने का अधिकार भारत सरकार अर्थात केंद्र सरकार के हाथों में होगा ।

किन-किन लोगों को मिलेगा नागरिकता का अधिकार ?

नागरिकता देने का अधिकार पूरी तरह से केंद्र सरकार के पास है , पड़ोसी देश पाकिस्तान , अफगानिस्तान ,बांग्लादेश के हिन्दू ,सिख ,जैन ,बौद्ध , पारसी ,ईसाई समुदाय से आने बाले प्रवासियों को नागरिकता देने के लिए 1955 के नागरिकता अधिनियम मे संशोधन किया गया है । ऐसे प्रवासी नागरिक जो अपने देशों मे धार्मिक उत्पीड़न से तंग आकार 31 दिसम्बर 2014 से पहले भारत में आकार शरण ले चुके है, इस कानून के तहत उन लोगों को अवैध प्रवासी माना गया है जो भारत में वैध दस्तावेज ( पासपोर्ट और वीज़ा ) के बिना घुस आए हैं या फिर वैध दस्तावेज के साथ तो भारत मे आए हैं लेकिन अवधि से ज्यादा समय से यहाँ रुके हुए है ।

नागरिकता प्राप्त करने के लिए करना होगा ये काम ,

उन सभी लोगों को जो नागरिकता के लिए आवेदन करना चाहते है सरकार को अनलाइन आवेदन देने होंगे , सरकार ने पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन वेबसाईट पोर्टल से करने के लिए पोर्टल भी तैयार किया है । आवेदक अपने मोबाईल से भी आवेदन कर सकता है और आवेदक को वह साल बताना होगा जब उन्होंने बिना दस्तावेज के भारत में प्रवेश किया था , आवेदक से कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा । नागरिकता से जुड़े जितने भी ऐसे मामले पेंडिंग है वे सब ऑनलाइन कन्वर्ट किए जाएंगे और पात्र विस्थापितों को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद गृह मंत्रालय जांच करेगा और नागरिकता जारी कर देगा ।

इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट का SBI को झटका , एसबीआई (SBI) का आवेदन खारिज:

कल 12 मार्च तक सुप्रीम कोर्ट में देनी होगी डिटेल्स.

इलेक्टोंरल बॉन्ड पर सुनवाई के दौरान भारतीय स्टेट बैंक को बाद झटका लगा है ,सोमबार को हुई सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (SC) ने एसबीआई को कल तक यानि 12 मार्च तक ही डिटेल्स मांगी है ।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में SBI की सभी दलीले फैल हो गई ,कोर्ट ने सभी दलीलों को खारिज करते हुए 12 मार्च तक ही सारी डिटेल्स देने का आदेश दिया है इससे पहले एसबीआई ने सर्वोच्च न्यायालय से और भी वक्त मांगने की गुहार लगाई थी जिसको अदलत् ने खारिज कर दिया और कल तक 12 मार्च तक डिटेल्स देने का आदेश दे दिया है।

कोर्ट ने कहा कि परेशानी कहा है ?

सुनवाई के दौरान जब एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से और वक्त देने की बात की गई तो कोर्ट ने कहा कि दिक्कत कहा आ रही है ?आपके पास तो तो सील बंद लिफाफा है उसे खोलो और आँकड़े उपलब्ध कर दो । एसबीआई के वकील हरीश शॉलवे ने कहा कि हमने टाइम की मांग की है कि हमें “ आँकड़े देने मे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उन्हे व्यवस्थित करने मे कुछ समय लगेगा ।

इसके पीछे कारण बताते हुए उन्होंने कहा की ये हमें पहले से ये बोला गया था की ये गुप्त रहेगा इसलिए बहुत काम लोगों के पास ये जानकारी थी, और बॉन्ड के खरीदने की डिटेल्स जैसे बॉन्ड खरीदने वाले का नाम और तारीख कोड की गई है , जिसे डि कोड करने मे थोड़ा वक्त लगेगा ।

एसबीआई ने डिटेल्स ना दे पाने के पीछे बताया कारण :

एसबीआई की तरफ से पेश हुए वकील हरीश शॉलवे ने कहा की बॉन्ड खरीदने की तारीख और बॉन्ड का नंबर भी देना होगा । इस पर CJI ने पूछा कि जब फैसला 15 फरवरी को सुनाया गया था तो आज 11 मार्च तक फैसले का अनुपालन क्यू नहीं किया गया ?

सुप्रीम कोर्ट के इस सवाल के जवाब मे हरीश शॉलवे ने बोल कि हम पूरी सावधानी वरत रहे हैं ताकि कोई गलत जानकारी देने के लिए हम पर कोई मुकदमा दर्ज ना हो जाए । इस पर जस्टिस खन्ना ने कहा कि इसमे मुकदमे की क्या बात है ?आपके पास सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं ।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) D.Y. CHANDACHURN. ने आदेश देते हुए कहा कि कैश कराने की जानकारी भी अलग से राखी है और दोनों को मिलाना कठिन काम है । 22 हजार से अधिक चुनावी बॉन्ड साल 2019 से 2024 के बीच मे खरीदे गए ।

सेट्स के आँकड़े होने के चलते इसके कुल आंकड़ा 44 हजार से अधिक है ऐसे में दोनों में मिलान करने में समय लगेगा हम आवेदन खारिज कर रहे है और चुनाव आयोग 15 मार्च तक उसे प्रकाशित करे और एसबीआई कल 12 मार्च तक आँकड़े दे और साथ ही हम अभी भी एसबीआई पर आदेश की अवमानना के लिए कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है, पर यदि अब आदेश की अवमानना की गई तो हम एसबीआई पर अवमानना का मुकदमा चलाएंगे ।