दिल्ली शराब घोटाले के मामले में ED (ENFORCEMENT DIRECTORATE) ने बड़ा एक्शन लेते हुए तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और विधायक के कविता को गिरफ्तार कर लिया है ।
एजेंसी ने कथित शराब घोटाले मामले की जांच करने के बाद ED ने यह कार्यवाही करते हुए BRS MLC के कविता को तलंगाना से अरेस्ट किया है और सूत्रों के मुताबिक एजेंसी (ED) नेता को दिल्ली लेकर आ रही है । भारत राष्ट्र समिति (BRS ) की नेता या विधान पार्षद (MEMBER OF LEGISLATIVE COUNCIL) के. कविता (K. KAVITHAA ) तलंगाना के पर्व मुख्यमंत्री की बेटी है। जांच एजेंसी कविता को दिल्ली लेकर अए रही है , इससे पहले एजेंसी ने सुबह के समय उनके हैदराबाद स्थित आवास पर भी छापा मार था ।
बताया जा रहा है कि कविता को ED ने पहले ही सम्मन भेज दिए थे लेकिन कविता की तरफ से कोई भी जवाव नहीं दिया गया , और सम्मन को नजर अंदाज कर दिया गया । इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय मे मनी लॉनड्रिंग केश की जांच के तहत ये कार्य वाही की गई है ।
बताया दें कि एजेंसी ने मनी लॉनड्रिंग केश की जांच के लिए शुक्रवार (15 मार्च) को हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता KE घर पर छापेमारी की । ED ने मामले मे कविता से पूछताछ भी की थी
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले मे ईडी द्वारा दर्ज कीए गए मनी लॉनड्रिंग मामले मे किसी भी दंडात्मक कार्यवाही से बी आर ऐस नेता के कविता को दी गई सुरक्षा कोप 13 मार्च तक बड़ाया था । ED ने 21 फरबारी को BRS नेता को 26 फरबारी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था , हालांकि कविता ने नोटिश को नजर अंदाज कर दिया और केन्द्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं । सूत्रों के अनुसार तेलंगाना में ऐमऐलसी कविता ने जांच एजेंसी की ओर से उन्हे जारी कीये गए कम से कम दो सम्मन के बाद भी हाजिर नहीं हिने पर एजेंसी ने कड़ी कार्यवाही की है ।
ईडी ने दावा किया था की कि कविता शराब कारोवारियों की लॉबी (साउथ ग्रुप ) के साथ जुड़ी हुई थीं , ये बात 2021 -2022 के लिए दिल्ली आवकारी मे नीति में अहम भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थीं और यह नीति अब रद्द की जा चुकी है ।
कविता से हुई 3 बार हुई पूछताछ –
प्रवर्तन निदेशालय की ये कार्यवाही कविता को सम्मन जारी करने के दो महीने के बाद की गई है , कविता से पिछले साल 3 बार पूछताछ की गई थी , सीबीआई पहले भी इस मामले में कविता पूछताछ कर चुकी है और ED ने सीबीआई द्वारा दर्ज की गई FIR पर संज्ञान लेते हुए मनी लॉनड्रिंग का मामला दर्ज किया था । ED के मुताबिक जांच में पता चला कि हैदराबाद स्थित व्यवसायी अरुण रामचन्द्र पिल्लई रिश्वत के भुगतान से जुड़े घोटाले और साउथ ग्रुप के सबसे बड़े कर्टेल के गठन मे प्रमुख व्यक्तियों मे से एक था । उसे पिछले साल शराब घोटाले के मामले मे गिरफ्तार किया गया था । साउथ ग्रुप का प्रीतिनिधित्व अरुण रामचन्द्र पिल्लई ,अभिषेक बोईंपल्ली और बूची बाबू कर रहे थे ।
जांच के बाद ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कहा –
जांच एजेंसी ने दावा किया है कि इस इस साउथ ग्रुप में तेलंगाना MLC की के कविता ,सरथ रेड्डी (अरविंदो ग्रुप के प्रमोटेर ) ,मंगुटा श्रीनिवाससुलू रेड्डी (सांसद ओगोल ) उनके बेटे राघव मगुटा और अन्य शामिल हैं । ईडी की जांच मे पाया गया कि पिल्लई अपने सहयोगियों के साथ साउथ ग्रुप और आम आदमी पार्टी के नेता के बीच राजनीतिक समझ को क्रियान्वित करने के लिए बिभिन्न प्रकार के व्यक्तियों के साथ समन्वय करता था ।