देश की प्रसिद्ध एवं जानी मानी आध्यात्मिक कथावाचक जया किशोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग का का सामना कर रही है। कुछ दिनों पहले जया किशोरी एयरपोर्ट पर एक ब्रांडेड बैग के साथ दिखीं थी , जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है । जिसकी वीडियो सोशल पर वायरल हो गई । जानकारी के अनुसार बैग DIOR कंपनी का FULLY CUSTOMIZED बैग बताया जा रहा है , जिसकी बजह से लोग सोशल मीडिया पर जया किशोरी को ट्रोल कर रहे हैं ।
: जया किशोरी को ट्रोल करने बाले लोगों ने सोशल मीडिया पलटेफॉर्म ऐक्स (X) पर लिखा _ जया किशोरी खुद तो गैर भौतिकवाद का प्रचार करती दिखती हैं और खुद को श्रीकृष्ण का भक्त कहती हैं । एक और बात _DIOR बछड़े के चमड़े का उपयोग करके बैग बनाता है । हैंडबैग मे चमड़ी का इस्तेमाल होता है।
साथ ही एक दूसरे यूजर ने लिखा _जया किशोरी दूसरों को भौतिक वादी ना बनने को कहती हैं फिर भी वह खुद 2 लाख से अधिक कीमत का लग्जरी बैग इस्तेमाल करती हैं, सब उपदेशक ऐसे ही हैं जो हमारे धर्म का इस्तेमाल पैसे कमाने और शानदार जीवन शैली के लिए करते हैं । इसके साथ ही एक व्यक्ति ने बताया कि जया किशोरी कैसे एक झोंपड़ी मे रहने का दावा करतीं हैं और अपने अनुयायियों को पैसे के पीछे नया भागने के लिए कहती हैं , जबकि वह खुद 2 लाख रुपये का बैग खरीदती हैं । सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि _ गाय की पूजा करने की बात करने बाली उपदेशक खुद एक ऐसी कंपनी का बैग इस्तेमाल कर रही हैं जो अपने उत्पाद गाय की चमड़ी से बनाती है।
एयरपोर्ट पर DIOR बैग के साथ देखकर लोगों ने जया किशोरी को ट्रोल करना शुरू कर दिया , अब उसके बाद खुद कथा बाचक जया किशोरी ने दावा करते हुए कहा कि वह बैग CUSTOMIZED बैग है और उसमे कहीं भी लैदर नहीं है , CUSTOMIZED का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं ।
जया किशोरी ने कहा कि _” हमेशा से सनातनी टारगेट पर रहें हैं , सनातनी को टारगेट किया जाता है । यह बैग कई सालों से मेरे पास हैं , हम अपनी गारंटी ले सकते हैं, कंपनी की नहीं । मैं नॉर्मल लड़की हूँ , मैं कोई साधु – संत या साध्वी नहीं हूँ । आप कहीं जाते हैं और कोई चीज आपको पसंद आती है तो आप उसे खरीद लेते हैं , भगबान कर्म करने के लिए कहते हैं।
मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है – जया किशोरी
कथा वाचक जया किशोरी ने आगे कहा, “वह बैग CUSTOMIZED बैग है और उसमे कहीं भी लैदर नहीं है , CUSTOMIZED बैग का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं इसलिए इस बैग पर मेरा नाम भी लिखा है , मैंने कभी लैदर का इस्तेमाल नहीं किया और न ही कभी करूंगी । जो लोग मेरी कथा में आए हैं वो लोग अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है या पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्याग दो। “
“मैंने कुछ त्यागा नहीं है तो मैं आपको कैसे कह सकती हूँ ………..”
जया किशोरी जी ने आगे कहा _“ मैंने कुछ त्यागा नहीं है तो मैं ऐसा करने के लिए आपको कैसे कह सकती हूँ ? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूँ कि मैं एक सामान्य लड़की हूँ और एक ससंसंयस घर मे अपने परिवार के साथ रहती हूँ । मैं युवाओ से भी यही कहती हूँ कि आप खूब मेहनत करें और खूब पैसा कमाए , खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें । “
दरअसल हाल ही मे जया किशोरी का एक विडिओ वाइरल हुआ था _ जिसमे वह एयरपोर्ट पर एक ट्रॉली और उसके साथ मे एक हैंड बैग लिए नजर आ रहीं हैं , सूचना के मुताबिक उनका ये हैंड बैग DIOR ब्रांड का है, जिसकी कीमत लगभग 2.10 लाख यानि 2 लाख 10 हजार का बताया जा रहा है । इसलिए लोग उन्हे ट्रोल कर रहें हैं इसके बाद ही इस मामले के ऊपर कथावाचक ने प्रतिक्रिया दी है।