लॉरेंस बिश्नोई गैंग को 24 घंटे में खत्म करने की बात पर फिर मिली पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मरने की धमकी,
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है गौरतलब है की मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी जिसके बाद बिहार (पूर्णिया ) सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को धमकाते हुए हुए कहा कि सरकार अनुमति दे तो मैं 24 घंटे के अंदर लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के गैंग को समाप्त कर दूंगा ।
इसके बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आ गए थे बिहार (पूर्णिया) सांसद पप्पू यादव।
इसके बसाद लगातार पप्पू यादव को जान से मरने की धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया –सलमान बाले मामले से दूर रहो और औकात में रहो नहीं तो जान से मार देंगे , लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलने के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पुलिस को सूचना दी है और कई न्यूज चैनलों को इसकी सूचना देते हुए कहा की मुझे धमकी मिली है और इसकी सूचना मैंने बिहार पुलिस व DGP को दे दी है ।यह धमकी देने बाले का दावा है की बह पप्पू यादव की लगातार रेकी कर रहा है और उनके कई ठिकाने की रेकी की जा चुकी है इसके साथ ही बह सांसद को जान से मरने की धमकी भी दे रहा है और इसके साथ सलमान खान मामले से दूर रहने की हिदायत भी दी है । सांसद ने DGP को इसकी जानकारी दे दी है ताकि कार्यवाही की जा सके ।
धमकी देने बाले का दावा है की लॉरेंस बिश्नोई जेल में एक लाख रुपए प्रति घंटा देकर जेल के जैमर बंद करवाकर पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है लेकिन पप्पू यादव फोन नहीं उठा रहा है , धमकी देने बाले का दावा है की वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से बोल रहा है ।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी,
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा इलाके मे उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर 3 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, पुलिस ने अब तक लगभग 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है इयाके साथ ही बिश्नोई गैंग ने सलमान खान व दाऊद इब्राहीम के करीब रहने बालों को धमकी भी दी थी और कहा था कि सलमान और दाऊद गैंग के लोग अपना हिसाब किताब तैयार रखना । बाबा सिद्दीकी का राजनीति के साथ – साथ बॉलीवुड मे भी काफी लोगों के साथ करीबी रिश्ता था , इनकी इफ्तार पार्टियों मे बॉलीवुड की काफी बड़ी – बड़ी हस्तियाँ शामिल होती थी और बह हाल ही में काँग्रेस को छोड़कर अजीत पवार की पार्टी NCP में शामिल हुए थे।पप्पू यादव ने लॉरेंस को दो टके का अपराधी कहा था उसी के जवाब मे झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गैंग के गुर्गों ने पप्पू यादव को धमकाया है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर पप्पू ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर कसा था तंज
बता दें की बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पलटेफॉर्म ” ऐक्स (X) पर लिखा था , _”यह देश है या हिजड़ों की फौज । एक अपराधी जेल में बैठकर लोगों को चुनौती देकर मार रहा है और लोग मूकदर्शक बने हुए है । उन्होंने कहा – कभी सिद्धू मूसेवाला , कभी करणीसेना के प्रमुख और अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला । कानून अनुमति दे तो मैं 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के नेटवर्क को खत्म कर दूंगा । ”
पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या को बहुत ही शर्मनाक घटना बताया था और ऐक्स पर लिखा कि Y+ सुरक्षा मे सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या महाराष्ट्र में महाजंगलराज का एक शर्मनाक उदाहरण है, मुझे इस बात का बेहद दु:ख है, BJP गठबंधन सरकार अपने अपने दल के इतने रशुख बाले नेताओ की रक्षा नहीं कर पा रही है आम लोगों का क्या होगा ?
हालाकि इसके बाद जब पप्पू यादव ने एक प्रेस कॉंफ्रेस बुलाई थी उसी दौरान पत्रकारों ने जब उनसे लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सवाल किया तो पप्पू यदावव भड़क गए और पत्रकारों से उन्होंने कहा कि मैंने आपसे पहले ही बोला था न कि आप ये सब सवाल नहीं करिएगा और प्रेस कॉंफ्रेस मे आपा खोने का वीडिओ सोशल मीडिया पर भी वाइरल हुआ था।
अगर हुई मेरी हत्या तो केंद्र एवं बिहार सरकार की होगी जिम्मेदारी –
न्यूज चैनलों से बातचीत में पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से सुरक्षा बड़ाने की मांग की है , गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर पप्पू यादव ने सुरक्षा बड़ाने की मांग करते हुए लिखा है कि मुझे कई बार धमकिया मिलती रही है ,और कहा कि बिहार सरकार सक्रिय नहीं है । मेरी हत्या के बाद लोकसभा एवं बिधानसभा मे शोक संवेदना जताने के लिए सक्रिये होंगे, साथ ही पत्र में लिखा अगर मेरी सुरक्षा नहीं बड़ाई गई तो कभी भी मेरी हत्या हो सकती है , इसकी जिम्मेदारी केंद्र एवं बिहार सरकार की होगी ।