विजय शेखर शर्मा ने दिया Paytm payment bank के चेयरमैन पद से इस्तीफा:

RBI (भारतीय रिजर्व बैंक ) के कड़े एक्शन के बाद Paytm के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा ने Paytm payment bank के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है ;

RESERVE BANK OF INDIA के एक्शन के बाद Paytm payment bank में उतार चढ़ाव का क्रम लगातार चालू है |

आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक ) के लगाए गए वैन के बाद से Paytm कंपनी के हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे है । कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा प्रेशर है की वह निवेशकों का विश्वास बनाए रखे और साथ ही कंपनी के अंदर हो रही उठा पटक से अपने कर्मचारियों को कैसे समझाए । इसके चलते ही Paytm payment bank के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है विजय शेखर शाम ने .

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किए है Paytm को निर्देश :

Paytm पेमेंट बैंक का इस्तेमाल 15 मार्च से बंद होने के बाद से ही ग्राहकों में चिंता है इसलिए ग्राहकों और मर्चेन्ट (व्यापारियों ) को अपने Paytm UPI को किसी और बैंक से लिंक करना होगा ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार Paytm की पेरन्ट कंपनी PAYTM- one97 communications Ltd. इसके लिए 4 -5 banks के संपर्क मे है तथा साथ ही rbi ने Paytm की UPI सेवा को जारी व बरकरार रखने के लिए NPCI को जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए है ।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सीईओ सुरिंदर चावला ने कहा, नए बोर्ड सदस्यों की विशेषज्ञता “हमारे शासन ढांचे और परिचालन मानकों को बढ़ाने, अनुपालन और सर्वोत्तम प्रथाओं के प्रति हमारे समर्पण को और मजबूत करने में हमारा मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण होगी”।

लगातार गैर-अनुपालन और पर्यवेक्षी चिंताओं को लेकर भुगतान बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई के बीच यह निर्णय लिया गया है।

बैंकिंग नियामक ने फिनटेक फर्म को 29 फरवरी के बाद अपनी बैंकिंग गतिविधियों को रोकने का आदेश दिया था और बाद में समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी थी।

आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, “व्यापक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की बाद की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट ने बैंक में लगातार गैर-अनुपालन और निरंतर सामग्री पर्यवेक्चताओं का खुलासा किया, जिससे आगे की पर्यवेक्षी कार्रवाई की आवश्यकता हुई।”

आरबीआई के एक्शन के बाद कंपनी के शेयर लगातार नीचे गिरते चले जा रहे है इससे कंपनी मे काफी चिंता का माहोल है और विजय शेखर शर्मा कंपनी में सबसे ज्यादा शेयर रखने वाले व्यक्ति है ।

Leave a Comment