हमास लीडर इस्माइल हानिये की ईरान की राजधानी तेहरान मे बॉम्ब ब्लास्ट में अपने ही घर मे मौत

हमास के सुप्रीम लीडर इस्माइल हानिये की ईरान की राजधानी तेहरान मे अपने ही घर में बॉम्ब ब्लास्ट में मौत हो गई है।

बुधबार को इस्राइल  ने हमास के मुखिया इस्माइल हानिये को मौत के घाट उतार दिया है , इस बात की पुष्टि खुद हमास की तरफ से की गई है । ये घटना तब हुई जब हमास के लीडर हानिये अपने ईरान की राजधानी तेहरान मे स्थित अपने घर पर मौजूद था । इस्माइल हानिये काफी समय से इसराएली डिफेन्स फोर्सेस  (IDF)  की हिट लिस्ट मे मे टॉप पर था , इसी के नेतृत्व में 07 OCTOBER 2023 को हमास और पिलिसतीनी स्थित आतंकी संगठनों ने एक साथ इस्राइल पर बहुत बाद अटैक किया था जिसमे इस्राइल के करीब 1200 लोगों की जान गई थी और कुछ 200 के लगभग लोगों (बच्चे, बूढ़े, जवान, और महिलाओ ) को बहुत ही बेरहमी के अपहरण करके अपने साथ गाजा स्ट्राइप ले आए थे।

इसके बाद से ही हमास लीडर हनीय इस्माइल इस्राइली डिफेन्स फोर्सेस का मैं टारगेट बन गया था क्युकी इसके द्वारा करवाए गए अटैक में हमास के आतंकवादियों ने इस्राइल पर 75 साल का सबसे बाद और खतरनाक अटैक इस्राइल के अंदर खुद किया जिसमे सबसे ज्यादा गाजा के पास हो रहे एक म्यूजिक फेस्टिवल मे हुआ जहां इन आतंकियों ने छोटे बड़े सभी को बेरहमी से मौत के गफ़हात उतार दिया था।

मंगलबार को हमास चीफ ईरान की राजधानी तेहरान मे देखा गया था, रेपोर्ट्स के अनुसार  ईरान के नए राष्ट्रपति पेजेशकियान  के पद ग्रहण समारोह मे शमील हुआ और और ईरान के कुछ सुप्रीम लीडर से भी मिला था, जिसके कुछ समय बाद उसकी हत्या कर दी गई और हमास ने इस्माइल हानिये की मौत का जिम्मेदार इस्राइल को ठहराया है ।

हानिये इस्माइल की हत्या पर भड़का हमास _ हमास चीफ की हत्या पर हमास  और हंस पोलिटिकल ब्यूरो के एक सदस्य मोउसा अबू मरजूक  ने इस्राइल को धमकी देते हुए कहा कि  इस्राइल द्वारा की गई इस कायरतापूर्ण गलती का हमास बदल जरूर लेगा , हंस ने अपने बयान मे कहा कि  विश्वासघाती इस्राइली हमले मे तेहरान मे फ़िलिस्तीनी   समूह के पॉलिट ब्यूरो के प्रमुख की मौत हो गई है जो ईरान के नए राष्ट्रपति के पद ग्रहण समारोह मे शामिल; होने के लिए आए थे ।

ईरानी राष्ट्रपति के पद ग्रहण समारोह  के दौरान इस्माइल हानिये ने हमास और PALESTINE के समर्थन के लिय ईरान का आभार भी जताया था । तेहरान मे अपने आवास पर मारे जाने से कुछ समय पहले वो ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खोमएनेई से भी मिल था ।

फिलिसतीन प्राधिकारकन के राष्ट्रपति ने की निंदा _
फिलिसतीनप्राधिकारकन के राष्ट्रपति  महमूद अब्बास ने हमस्व चीफ की हत्या करते हुए इसकी निंदा की और कहा कि  ये कायरतापूर्ण हरकत है, उन्होंने कहा की इस्माइल हानिये की हत्या करंक बेहद गलत और शर्मनाक हरकत है।

अमेरिकी सांसद माइक वाल्टज़ ने भी हानिये इस्माइल की मौत पर  एक पोस्ट शेयर की जिसमे लिखा ककि  वो हमास का आतंकी चेहरा थे जिन्हे ईरान भी नहीं बच सका , ऐक्स  पर माइक ने लिखा वो इंसान आयतुल्लाह के साथ मेलजोल रखता था कतर और तुर्की के लग्शरी होटल्स मव दरबार लगता था

Leave a Comment