बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अपने देश को छोड़कर भाग गई हैं ।
बांग्लादेश : सोमवार जारी हिंसा और आंदोलन के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अपना देश छोड़कर भारत या गईं हैं । बहुत बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच सेना ने नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है और आज बांग्लादेशी संसद भंग हो जाएगी और उसके बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का गठन किया जायेगा।
आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में बहुत दिनों से बबाल हो रहा है और कई हजार स्टूडेंट्स ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका पर कब्जा कर लिया है और काफी भारी मात्रा में आगजनी भी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार की संसद आज भंग होने बाली है और और शेख हसीना ने उससे पहले ही इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है क्युकी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और आगजनी के कारण सेना ने पूरा कंट्रोल अपने अंदर ले लिया है ।
बांग्लादेश में लगातार खराब हो रहे हालातों के बीच सेना चीफ जनरल वकार-उज-जमान देश को संबोधित करने बाले हैं देश व्यापी करके को दरकिनार करके हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लोग मार्च के लिए ढाका के शहबाग चौराहे पर इकट्ठा हुए है , इससे पहले रविवार को हुई हिंसा में करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है ।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहमाद शहबुद्दीन ने काल देर रात सैन्य समर्थित कार्य बहक सरकार के गठन पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की ।