`मोदी चाहते हैं आप दिन भर जय श्री राम बोलें और भूखे मर जाए , बोले राहुल गांधी_ मचा सियासी संग्राम

भारत जोड़ों न्याय यात्रा के दौरान मोदी सरकार पर सादा निशाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ों न्याय यात्रा में मोदी सरकार पर निशाना सादते हुए कहा है कि _ मोदी चाहते हैं कि आप दिन भर जय श्री राम बोलो बोलो और भूखे मार जाओ ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में चल रही है । मध्य प्रदेश के शाजापुर से अपने यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार और मौजूदा केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए एक ऐसे बात बोली है जिसका video सोशल मीडिया पर viral हो रहा है उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि मोदी चाहते है की आप दिन भर जय श्री राम बोलो और भूखे मर जाओ।

वहीं राहुल गांधी के लिए असहज स्थिति तब पैदा हो गई जब बीजेपी के कार्य कर्ताओं ने राहुल गांधी के सामने मोदी _ मोदी और जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए । video में राहुल गांधी के इस वयान को सुनकर Bjp के कार्यकर्ता राहुल गांधी को आलू देते हैं और ये आलू राहुल गांधी उनसे ले भी लेते हैं और साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ता राहुल गांधी से कहते है लीजिए आलू और सोना बनाकर दीजिए ।

2016 मे दिया था एक वयान –

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में राहुल गांधी ने गुजरात के पाटन में एक भाषण दिया था उनके इस भाषण का video social मीडिया पर खूब viral हुआ था और लोगों ने बहुत हँसी भी उड़ाई थी उस विडिओ मे राहुल गांधी कहते हुए नजर आए थे की ऐसी मशीन लगाऊँगा कि इस साइड से आलू घुसेगा और दूसरी साइड से सोना निकलेगा , बाद में पता चल की विडिओ के साथ कुछ छेड़छाड़ की गई थी और बाद मे वाइरल कर दिया गया था ।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सुबह 11 बजे शाजापुर जिला मुख्यालय पहुंची। राहुल गांधी के रोड शो के दौरान जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने अपने कार्यकर्ताओं का ही अभिवादन स्वीकार नहीं किया। इस दौरान कई घंटे पहले ही प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से शहरी हाईवे पर लोगों की आवाजाही बंद कर दी थी। इससे राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर पुलिस से बहस भी हुई। कई स्थानीय कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें भी रोक दिया गया।  

मोदी-मोदी, जय श्री राम के नारों से राहुल का स्वागत
शाजापुर शहर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत में ही भाजपा के कुछ कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर पहुंचे थे। उन्होंने राहुल गांधी का स्वागत मोदी-मोदी नारे लगाकर किया। इसे सुनकर राहुल गांधी खुद गाड़ी से उतरे। भाजपा कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के हाथ में आलू भी दिए। उनसे कहा कि आलू से सोना बना दीजिए।

भाषा को भाषा से, धर्म को धर्म से लड़ाती है भाजपा
राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा भाषा को भाषा से लड़ाती है। धर्म को धर्म से लड़ाती है। जाति को जाति से लड़ाती है। इसके खिलाफ हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं को बेरोजगार बना दिया है और वह दिनभर रील्स देखते रहते हैं। सारा रोजगार तो चीन के युवाओं को मिल रहा है। इन युवाओं को न्याय दिलाने के लिए ही यात्रा निकाल रहा हूं। 

Sidhu Moose Wala : माँ बनने बाली है दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की माँ .

Sidhu Moose Wala mother pregnant :

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की माँ है प्रेग्नन्ट , आईवीएफ़ से हुई प्रेग्नन्ट जल्द देंगी खुश खबरी।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की माँ प्रेग्नन्ट है और जल्द ही माँ बनने बाली है सिद्धू मूसे वाला के एक नई किलकारी गूंजने वाली है ।
हैरान मत होइए ये सच , आईवीएफ़ की मदद से सिद्धू की माँ चरण जीत कौर प्रेग्नन्ट हुई है और कुछ ही दिनों में बच्चे को जनम देने वाली है जिससे मूसे वाला के घर मे खुशियों का माहोंल है । मार्च में देंगी बच्चे को जन्म ।

58 साल की उम्र में चरण कौर ने आईवीएफ़ तकनीक का सहारा लिया है सिद्धू मूसे वाला उर्फ शुबदीप सिंह सिद्धू चरण कौर और बल कौर सिंह सिद्धू की इकलौते संतान थे ।

चाचा चमकौर सिंह ने इसकी पुष्टि तो कर दी है, मगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सुरक्षा कारणों से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. गौरतलब है कि 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में मशूहर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में महिंद्रा बोलेरो और टोयोटा कोरोला दो मॉड्यूल का इस्तेमाल हुआ था. इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी.

विवादों से रहा था सिद्धू मूसे वाला का नाता

पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला का बहुत से विवादों से नाता रहा था उनका नाम विवादित गायकों की लिस्ट मे भी काफी शुमार रहता था और साथ ही उन पर गन कल्चर को खुले आम बढ़ावा देने के आरोप लगते रहते थे ।

लेकिन फिर भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं थी और उनकी बहुत अच्छी फैन फॉलोइनग थी । पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्रीज़ की शान कहे जाने वाले इस गायक का विवादों में लगातार रहना उनके लिए बहुत गलत साबित हुआ । इसके कारण ही जब वह अपनी गाड़ी से 29 मई 2022 को घूमने निकले तब कुछ लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर देशभर में उनके फैंस ने दुख जताया था. मूसेवाला के पहले एल्बम पीबीएक्स 1 ने बिलबोर्ड कैनेडियन एल्बम चार्ट पर 66वां स्थान हासिल किया था. उनके हिट गानों में एक एके 47 और मेरा नाम थे. बेटे की हत्या के बाद से ही सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता लगातार उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. वे अक्सर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को घेरते हैं।

विजय शेखर शर्मा ने दिया Paytm payment bank के चेयरमैन पद से इस्तीफा:

RBI (भारतीय रिजर्व बैंक ) के कड़े एक्शन के बाद Paytm के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा ने Paytm payment bank के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है ;

RESERVE BANK OF INDIA के एक्शन के बाद Paytm payment bank में उतार चढ़ाव का क्रम लगातार चालू है |

आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक ) के लगाए गए वैन के बाद से Paytm कंपनी के हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे है । कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा प्रेशर है की वह निवेशकों का विश्वास बनाए रखे और साथ ही कंपनी के अंदर हो रही उठा पटक से अपने कर्मचारियों को कैसे समझाए । इसके चलते ही Paytm payment bank के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है विजय शेखर शाम ने .

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किए है Paytm को निर्देश :

Paytm पेमेंट बैंक का इस्तेमाल 15 मार्च से बंद होने के बाद से ही ग्राहकों में चिंता है इसलिए ग्राहकों और मर्चेन्ट (व्यापारियों ) को अपने Paytm UPI को किसी और बैंक से लिंक करना होगा ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार Paytm की पेरन्ट कंपनी PAYTM- one97 communications Ltd. इसके लिए 4 -5 banks के संपर्क मे है तथा साथ ही rbi ने Paytm की UPI सेवा को जारी व बरकरार रखने के लिए NPCI को जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए है ।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सीईओ सुरिंदर चावला ने कहा, नए बोर्ड सदस्यों की विशेषज्ञता “हमारे शासन ढांचे और परिचालन मानकों को बढ़ाने, अनुपालन और सर्वोत्तम प्रथाओं के प्रति हमारे समर्पण को और मजबूत करने में हमारा मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण होगी”।

लगातार गैर-अनुपालन और पर्यवेक्षी चिंताओं को लेकर भुगतान बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई के बीच यह निर्णय लिया गया है।

बैंकिंग नियामक ने फिनटेक फर्म को 29 फरवरी के बाद अपनी बैंकिंग गतिविधियों को रोकने का आदेश दिया था और बाद में समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी थी।

आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, “व्यापक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की बाद की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट ने बैंक में लगातार गैर-अनुपालन और निरंतर सामग्री पर्यवेक्चताओं का खुलासा किया, जिससे आगे की पर्यवेक्षी कार्रवाई की आवश्यकता हुई।”

आरबीआई के एक्शन के बाद कंपनी के शेयर लगातार नीचे गिरते चले जा रहे है इससे कंपनी मे काफी चिंता का माहोल है और विजय शेखर शर्मा कंपनी में सबसे ज्यादा शेयर रखने वाले व्यक्ति है ।

ज्ञानवापी केस :

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पछ को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बाद झटका लगातार होती रहेगी तहखाने मे पूजा :

ज्ञानवापी के तहखाने में होती रहेगी पूजा :

इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा मुस्लिम पछ की याचिका खारिज करते हुए ज्ञानवापी परिसर के तहखाने मे होने वाली

पूजा पर रोक लगाने से मना कर दिया गया है :

ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है , मुस्लिम पछ की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि हिन्दुओं को ज्ञानवापी की तहखाने में पूजा पर रोक नहीं लगाई जाएगी और साथ ही वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले के अनुसार वह अभी पूजा जारी रहेगी :

ज्ञानवापी मस्जिद के प्रबंधन की कमेटी की याचिका को को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया और बताते चले कि हाल ही में वाराणसी जिला कोर्ट द्वारा वह पूजा की अनुमति मिलने के बाद ही हिन्दू पछ ने वह पर पूजा आरंभ की थी .

इससे पहले ही वाराणसी की जिला अदालत ने हिन्दुओं के पछ में फैसला सुनाया था जिसके विपरीत ही मुस्लिम पछ इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा था , हालांकि हाई कोर्ट से भी मुस्लिम पछ को निराशा ही हाथ लगी है :

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हिन्दुओं के अधिकार को सुरचित और बरकरार रखा है और साथ ही मुस्लिम पछ के पास अभी भी सुप्रीम कोर्ट जाने का मौका है जिसे वो हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती सुप्रीम कोर्ट में दे सकते है |

हाई कोर्ट ने दोनों पछो हिन्दू और मुस्लिम की दलीलों को सुनकर ही फैसला सुनाया है क्योंकि अंजुमन इंतजमिया कमेटी की तरफ से वाराणसी कोर्ट के आदेश को इलाहाबाद कोर्ट मे चुनौती दी गई थी और पूजा को स्टे लगाने की मांग की थी .

आदेश के बाद ही खोला गया था तहखाना ;

बताते चले कि ज्ञानवापी मस्जिद की के सर्वे के बाद तहखाना खोल दिया गया था । जिसके बाद 31 जनवरी के बाद ही यहाँ पूजा के लिए ओपन कर दिया गया था ।

क्या है ज्ञानवापी विवाद और मुस्लिम पछ की अदालत से क्या मांगे थी ;

दरअसल पूजा शुरू होने से पहले हिन्दू पछ का दावा था कि नवंबर 1993 से पहले तहखाने मे पूजा पाठ को उस टाइम की सरकार ने रुकवा दिया था जिसको शुरू करने का पुन: अधिकार दिया जाए वही मुसलिम पछ प्लेस ऑफ वर्शिप ऐक्ट का हवाला देते हुए इस याचिका को खारिज करने की मांग कर रहा था; लेकिन कोर्ट ने मुस्लिम पछ की याचिका को खारिज कर दिया और हिन्दू पछ को पूजा का अधिकार दे दिया

Happy Dussehra 2023 date and time देखे

दशहरा मुहूर्त दिन और तारीख

इस साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 23 october सोमबार के दिन शाम 5 बजकर 44 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन 24 october मंगलबार को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर होगा ।

इस दिन शस्त्र पूजा का शुभ समय दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से दोपहर 2 बजकर 43 मिनट तक है

दशहरा क्या है ?

दशहरा हिन्दू (सनातन ) धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, दशहरा को विजयादशमी तथा आयुध -पूजा के नाम से भी जाना जाता है ।

दशहरा का त्योहार हर वर्ष आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है । इस वर्ष दशहरा का पर्व 24 अक्तूबर 2023 को

को मनाया जायेगा ।

दशहरा क्यों मनाया जाता है ?

दशहरा या विजयादशमी (आयुध – पूजा ) का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है । इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध करके बुराई का अंत किया था और अच्छाई की स्थापना की थी तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय  प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसी कारण इस दशमी को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है ।

श्री राम को मिले 14 वर्ष के वनवास के दौरान लंकापति रावण ने माता सीता का अपहरण कर लिया था। उसके बाद जब भगवान श्री राम को माता सीता के अपहरण के बारे में पता चला तो श्री राम ने हनुमान को सीता जी की खोज करने के लिये भेजा , और तब हनुमान जी ने माता सीता का पता लगाकर राम को पूरी जानकारी दी उसके बाद हनुमान ने रावण को समझाया की वह माता सीता को सम्मान सहित प्रभु श्री राम के पास भेज दे लेकिन रावण ने हनुमान की बात नहीं मानी और अपने अहंकार और घमंड के कारण वापस भेजने से इनकार कर दिया ।

उसके बाद राम ने रावण से युद्ध करने का निश्चय किया और सीता को मुक्त कराने का फैसला किया, तथा उसके बाद राम और रावण के बीच घमासान युद्ध हुआ और रावण का वध किया ।

जिस दिन रावण का वध हुआ उस शारदीय नवरात्र की दशमी तिथि थी तथा इसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है ।

विजयादशमी

मां दुर्गा ने किया था महिषासुर का वध

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार एक महिषासुर नामक राक्षस था जिसने ब्रह्म जी की उपासना करके वरदान प्राप्त किया कि सम्पूर्ण पृथ्वी पर कोई भी उसका वध नहीं कर सकेगा और इस वरदान की शक्तियों का गलत प्रयोग करके पृथ्वी पर हाहाकार मचा दिया तब ब्रह्म ,विष्णु महेश ने अपनी शक्ति से दुर्गा माँ का सर्जन किया था और फिर माँ दुर्गा और महिषासुर के बीच 9 दिन तक मुकाबला चला और फिर 10वें दिन माँ दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया ।