Salman Khan death threats : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फिर जान से मरने की धमकी मिली है, धमकी देने बाले ने 2 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है इसके साथ ही 2 करोड़ न देने पर अभिनेता को जान से मरने की बात कही गई है । धमकी देने बाले ने मुंबई पुलिस को मेसेज भेजा है , मुंबई पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली है । मंगलवार को ही (NCP) यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी को फोन धमकी मिली थी । एक दिन पहले ही इससे पहले बाली धमकी देने बाले व्यक्ति को पुलिस ने नोएडा ( गौतमबुधनगर ) से अरेस्ट किया है ।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकी देने बाले ने व्यक्ति ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मेसज भेजा है , इसमें 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है । धमकी भरा संदेश मलने के बाद मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है , फिलहाल धमकी देने बाले की पहचान नहीं हो सकी है कि धमकी किसने दी है? करीब दो सप्ताह पहले ही मुंबई के बांद्रा इलाके मे हमलावरों ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूत्रों के अनुसार उस समय बाबा सिद्दीकी के बेटा जीशान सिद्दीकी भी निशाने पर थे लेकिन वह बच गए । सिद्दीकी परिवार का सलमान खान से काफी करीबी संबंध हैं ।
एक दिन पहले ही नोएडा (गौतम बुद्ध नगर ) से गिरफ़्तार युवक :
इससे पहले मंगलवार को ही महाराष्ट्र के मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के फोन पर सलमान और जीशान दोनों को जान से मरने की धमकी मिली थी , इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गियारफ़्तार किया है , जीशान और सलमान दोनों से पैसे की मांग की गई थी । माले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान नाम के एक आदमी को नोएडा से अरेस्ट किया था , आरोपी दिल्ली का रहने बाल है । उसे सेक्टर 39 थान इलाके से गिरफ्तार किया गया है और मुंबई पुलिस उसे ट्रांजिट रेमाण्ड पर लेकर गई है । बता दें कि सलमान खान को लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मरने की धमकी मिल रहीं हैं ।
इसी मामले के संबंध में निर्मलनगर थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, ” कि आरोपी ने पहले विधायक जीशान सिद्दीकी के हेल्पलाइन नंबर पर धमकी बहरा संदेश भेजा और बाद मे उस पर वॉयस काल किया , जिसमे उसने जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को जान से मरने की धमकी दी , :यह घटना शुक्रवार को हुई। इस बीच नोएडा कर थन सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया की नोएडा और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने सेक्टर 92 स्थित एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की और वहाँ से तैयब अंसारी नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया ।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज सोमवार को किया गया उसके बाद तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया । उन्होंने आगे कहा कि आरोपी को मामले की जांच के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है , उन्होंने बताया कि यह फोन काल जीशान के बांद्रा पूर्व स्थित जनसम्पर्क कार्यालय को की गई थी ।
काले हिरण की पूजा करता है बिश्नोई समाज
सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच का विवाद साल 1998 से शुरू हुआ था । जब सलमान खान अपनी फिल्म ” हम साथ -साथ हैं ” की शूटिंग के लिए राजस्थान के जोधपुर आए हुए थे उसी दौरान सलमान खान ने 2 काले हिरण का शिकार कर लिया था उसके बाद ऐक्टर पर काला हिरण शिकार का मुकदमा दर्ज हुआ । लॉरेंस ने जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान ही सलमान खान को खुले आम जान से माँरने की धमकी दी थी तब से सलमान खान को जान से मरने की कई बार धमकियाँ मिल चुकी हैं।
“हम साथ साथ हैं” फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई इस घटना से बिश्नोई समाज को बहुत दुख हुआ और उन्होंने सलमान खान को माफी मांगने को कहा लेकिन सलमान ऐसा नहीं किया । बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है ,उसका सम्मान करते हैं सलमान इस मामले में मुख्य आरोपी थे और उन्हें 2018 में न्यायालय में दोषी ठहराया गया था , हालांकि उन ही बाद में बारी भी कर दिया गया था।