Sidhu Moose Wala : माँ बनने बाली है दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की माँ .

Sidhu Moose Wala mother pregnant :

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की माँ है प्रेग्नन्ट , आईवीएफ़ से हुई प्रेग्नन्ट जल्द देंगी खुश खबरी।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की माँ प्रेग्नन्ट है और जल्द ही माँ बनने बाली है सिद्धू मूसे वाला के एक नई किलकारी गूंजने वाली है ।
हैरान मत होइए ये सच , आईवीएफ़ की मदद से सिद्धू की माँ चरण जीत कौर प्रेग्नन्ट हुई है और कुछ ही दिनों में बच्चे को जनम देने वाली है जिससे मूसे वाला के घर मे खुशियों का माहोंल है । मार्च में देंगी बच्चे को जन्म ।

58 साल की उम्र में चरण कौर ने आईवीएफ़ तकनीक का सहारा लिया है सिद्धू मूसे वाला उर्फ शुबदीप सिंह सिद्धू चरण कौर और बल कौर सिंह सिद्धू की इकलौते संतान थे ।

चाचा चमकौर सिंह ने इसकी पुष्टि तो कर दी है, मगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सुरक्षा कारणों से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. गौरतलब है कि 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में मशूहर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में महिंद्रा बोलेरो और टोयोटा कोरोला दो मॉड्यूल का इस्तेमाल हुआ था. इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी.

विवादों से रहा था सिद्धू मूसे वाला का नाता

पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला का बहुत से विवादों से नाता रहा था उनका नाम विवादित गायकों की लिस्ट मे भी काफी शुमार रहता था और साथ ही उन पर गन कल्चर को खुले आम बढ़ावा देने के आरोप लगते रहते थे ।

लेकिन फिर भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं थी और उनकी बहुत अच्छी फैन फॉलोइनग थी । पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्रीज़ की शान कहे जाने वाले इस गायक का विवादों में लगातार रहना उनके लिए बहुत गलत साबित हुआ । इसके कारण ही जब वह अपनी गाड़ी से 29 मई 2022 को घूमने निकले तब कुछ लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर देशभर में उनके फैंस ने दुख जताया था. मूसेवाला के पहले एल्बम पीबीएक्स 1 ने बिलबोर्ड कैनेडियन एल्बम चार्ट पर 66वां स्थान हासिल किया था. उनके हिट गानों में एक एके 47 और मेरा नाम थे. बेटे की हत्या के बाद से ही सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता लगातार उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. वे अक्सर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को घेरते हैं।

Leave a Comment