`मोदी चाहते हैं आप दिन भर जय श्री राम बोलें और भूखे मर जाए , बोले राहुल गांधी_ मचा सियासी संग्राम

भारत जोड़ों न्याय यात्रा के दौरान मोदी सरकार पर सादा निशाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ों न्याय यात्रा में मोदी सरकार पर निशाना सादते हुए कहा है कि _ मोदी चाहते हैं कि आप दिन भर जय श्री राम बोलो बोलो और भूखे मार जाओ ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में चल रही है । मध्य प्रदेश के शाजापुर से अपने यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार और मौजूदा केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए एक ऐसे बात बोली है जिसका video सोशल मीडिया पर viral हो रहा है उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि मोदी चाहते है की आप दिन भर जय श्री राम बोलो और भूखे मर जाओ।

वहीं राहुल गांधी के लिए असहज स्थिति तब पैदा हो गई जब बीजेपी के कार्य कर्ताओं ने राहुल गांधी के सामने मोदी _ मोदी और जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए । video में राहुल गांधी के इस वयान को सुनकर Bjp के कार्यकर्ता राहुल गांधी को आलू देते हैं और ये आलू राहुल गांधी उनसे ले भी लेते हैं और साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ता राहुल गांधी से कहते है लीजिए आलू और सोना बनाकर दीजिए ।

2016 मे दिया था एक वयान –

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में राहुल गांधी ने गुजरात के पाटन में एक भाषण दिया था उनके इस भाषण का video social मीडिया पर खूब viral हुआ था और लोगों ने बहुत हँसी भी उड़ाई थी उस विडिओ मे राहुल गांधी कहते हुए नजर आए थे की ऐसी मशीन लगाऊँगा कि इस साइड से आलू घुसेगा और दूसरी साइड से सोना निकलेगा , बाद में पता चल की विडिओ के साथ कुछ छेड़छाड़ की गई थी और बाद मे वाइरल कर दिया गया था ।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सुबह 11 बजे शाजापुर जिला मुख्यालय पहुंची। राहुल गांधी के रोड शो के दौरान जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने अपने कार्यकर्ताओं का ही अभिवादन स्वीकार नहीं किया। इस दौरान कई घंटे पहले ही प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से शहरी हाईवे पर लोगों की आवाजाही बंद कर दी थी। इससे राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर पुलिस से बहस भी हुई। कई स्थानीय कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें भी रोक दिया गया।  

मोदी-मोदी, जय श्री राम के नारों से राहुल का स्वागत
शाजापुर शहर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत में ही भाजपा के कुछ कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर पहुंचे थे। उन्होंने राहुल गांधी का स्वागत मोदी-मोदी नारे लगाकर किया। इसे सुनकर राहुल गांधी खुद गाड़ी से उतरे। भाजपा कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के हाथ में आलू भी दिए। उनसे कहा कि आलू से सोना बना दीजिए।

भाषा को भाषा से, धर्म को धर्म से लड़ाती है भाजपा
राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा भाषा को भाषा से लड़ाती है। धर्म को धर्म से लड़ाती है। जाति को जाति से लड़ाती है। इसके खिलाफ हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं को बेरोजगार बना दिया है और वह दिनभर रील्स देखते रहते हैं। सारा रोजगार तो चीन के युवाओं को मिल रहा है। इन युवाओं को न्याय दिलाने के लिए ही यात्रा निकाल रहा हूं।