UPPSC ने मानी छात्रों की मांग, RO-ARO की परीक्षा स्थगित ,अब एक ही दिन-एक ही शिफ्ट होगी UP-PCS की परीक्षा

UPPSC Nने मानी छात्रों की मांग, CM योगी के निर्देश पर झुक आयोग
UPPSC ने मानी छात्रों की मांग, CM योगी के निर्देश पर झुका आयोग।

 

UPPSC Protests: उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग (UPPCS) ने PCS प्री की परीक्षा को एक दिन एक शिफ्ट में कराने को मंजूरी दे दी है।

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों को UPPSC की तरफ से राहत मिली है , आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में फैसला लिया गया है कि PCS की परीक्षा एक दिन एक शिफ्ट में ही होगी ।

उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री की परीक्षा को लेकर वन डे वन शिफ्ट को मंजूरी दे दी है प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन के चलते आयोग ने गुरुवार को हुई बैठक मे यह निर्णय लिया है। प्रतियोगी छात्र पिछले चार दिनों से प्रयागराज में आयोग के कार्यालय के सामने दो शिफ्ट मे होने बाली परीक्षा और नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं। पीसी एस और RO/ARO की परीक्षा स्थगित कर दी गई है । स्टूडेंट्स की मांग पर मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया , मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने के लिया कहा है। 2024 पी सी एस की परीक्षा को अब वन डे वन शिफ्ट में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। वहीं  आरओ/एआरओ की परीक्षा को फिलहाल के लिए नियरस्त कर दिया गया है ।

क्या है पूरा मामला :

बता दे कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS PRELIMS 2024  और RO/ARO प्री 2023  की परीक्षाओं को दो दी दो शिफ्ट में कराए जाने का निर्णय लिया था । प्रतियोगी छात्र UP PCS PRILIMS  2024 र RO/ARO 2023 की प्रारम्भिक परीक्षाओं को पहले की तरह एक ही दिन एक ही शिफ्ट में कराए जाने की मांग कर रहे थे , उनका कहना था कि  दो दिन परीक्षा कराए जाने पर नॉर्मलाइजेशन से उनका नुकसान होगा , 11 नवंबर को इसके खिलाफ दिल्ली से लेकर यूपी तक अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए । प्रदर्शनकारी छात्र वन डे वन शिफ्ट की मांग पर अड़े हुए थे , और इसके साथ ही UPPCSकी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन सिस्टम खत्म करने की भी कर रहे थे कि लोक सेवा आयोग के नॉरमलाइजेशन सिस्टम का तरीका निष्पक्ष नहीं है। छात्रों का कहना था कि  आयोग ” फूट डालो और राज करो ” बाली नीति के तहत फैसला देता है , इसमें एक वर्ग को संतुष्ट किया जा रहा है और दूसरे वर्ग को असन्तुष्ट किया गया। उन्होंने कहा _ कि  जब तक RO/ARO को लेकर फैसला नहीं आ जायेगा वो तब तक अपना आन्दोलन समाप्त नहीं करेंगे ।
आयोग की तरफ से क्या  कहा गया है –

जिलाधिकारी और UP लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोग के सचिव ने छात्रों के बीच आकर लाउडस्पीकर से करते हुए कहा -कि  मुख्यमंत्री के आदेश पर यह फैसला लिया गया है कि  PCS PRE और RO/ ARO की परीक्षा एक दिन एक शिफ्ट मे कराई जाएगी इसके साथ ही  अब एक शिफ्ट में होने से नॉर्मलजाइजेशन की जरूरत भी नहीं होगी । वहीं RO/ARO की परीक्षा को स्थगित करते हुए भी कहा कि  इसके लिए एक नई समिति बनाई जा रही है ,  क्युकी परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र शामिल होते हैं इसलिये परीक्षा पर समिति फैसला लेगी। यह समिति जल्दी  से जल्दी अपनी रिपोर्ट देगी, उसके बाद परीक्षा को लेकर फैसला किया जायेगा हालांकि परीक्षा को लेकर अभी कॉपी अंतिम फैसला नहीं हुआ है आयोग ने दिसंबर महीने में होने बाली इस परीक्षा को टाल दिया है । प्रयागराज DM ने कहा_ UPPSC द्वारा जल्द ही PCS की परीक्षा की तारिक जारी कर दी जाएगी और परीक्षा पैटर्न तैयार करने के लिया एक कमेटी का के गठन की बात कही है। बता दें कि आयोग द्वारा गठित समिति अति शीघ्र सारे तथ्यों का विश्लेषण करके सभी पहलुओं पर विचार करके रिपोर्ट विभाग को देगी ।

प्रदर्शनकारी छात्र क्या बोले ?

इस ऐलान के बाद छात्रों ने कहा कि हमारी मांगे पूरी हो गई हैं RO/ARO की परीक्षा के समिति बनाने का फैसला लिया गया है ,हालांकि अभी भी परीक्षा की तारीख नहीं बताई गई है लेकिन वे लोग इस फैसले के बाद अपना आंदोलन खत्म कर देंगे ।